पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
बरहेट : थाना क्षेत्र के बरहागढी गांव में ओझा-गुणी करने को लेकर ग्रामीणों ने गांव के ही नंदु बास्की एवं थाना क्षेत्र के छोटा दलदली निवासी ओझा कंदना मुर्मू को गांव में सुबह 9 बजे से ग्राम प्रधान पानवती मुर्मू के घर में बांध कर रखा. इधर घटना की सूचना मिलने पर बरहेट थाना पुलिस […]
बरहेट : थाना क्षेत्र के बरहागढी गांव में ओझा-गुणी करने को लेकर ग्रामीणों ने गांव के ही नंदु बास्की एवं थाना क्षेत्र के छोटा दलदली निवासी ओझा कंदना मुर्मू को गांव में सुबह 9 बजे से ग्राम प्रधान पानवती मुर्मू के घर में बांध कर रखा.
इधर घटना की सूचना मिलने पर बरहेट थाना पुलिस ने गांव पहुंच कर बंधकों को अपने कब्जे में लिया. कथित ओझा कंदना मुर्मू ने बताया कि नंदु बास्की ने उसे घर बुलाकर मशानी कार्य करने को कहा जिसके बाद कंदना सुबह लगभग 8 बजे उसी गांव के शमशान में मशानी कार्य किया. इधर नंदु बास्की ने बताया कि वह बीमार रहता था. इसलिये उसने कंदना को झाड़ फूंक करने को बुलाया था.
ग्रामीणों ने मिली जानकारी के अनुसार गांव के हरिदास बास्की एवं नंदु बास्की के बीच जमीन विवाद चल रहा है. जिसको लेकर नंदु ने अपने भाई हरिदास एवं भतीजा सोमे बास्की को मारने के लिये ओझा कंदना मुर्मू से मशानी कार्य करवा रहा था. बहरहाल मामले की सच्चाई को लेकर पुलिस पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.