कार्य मुख्यालय में रहें चिकित्सक और कर्मी

राजनगर पहुंची डिप्टी डायरेक्टर ने दिये निर्देश राजनगर : राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को राजनगर पहुंची. डिप्टी डायरेक्टर डॉ पुष्पा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने बन रहे नवनिर्मित भवन को देखा. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अन्य समस्याओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 3:22 AM

राजनगर पहुंची डिप्टी डायरेक्टर ने दिये निर्देश

राजनगर : राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को राजनगर पहुंची. डिप्टी डायरेक्टर डॉ पुष्पा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर का निरीक्षण किया.

इस दौरान टीम ने बन रहे नवनिर्मित भवन को देखा. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अन्य समस्याओं की वस्तुस्थिति से भी अवगत हुए. स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ पुष्पा ने बताया कि नवनिर्मित भवन में पहले की अपेक्षा कार्य में तेजी आयी है. भवन बनने के बाद डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी रहे तथा सेवा करें. आवास की समस्या को दूर कर लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की जो छोटीछोटी समस्याएं हैं, उन्हें भी दूर किया जायेगा. डॉ पुष्पा में चिकित्सकों कर्मचारियों से अपने कार्य मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया.

ये थे टीम में

स्वास्थ्य विभाग की टीम में डिप्टी डायरेक्टर डॉ पुष्पा के अलावा डॉ अनुज, अजय कुमार शर्मा, अकल मिंज, विवेक, अशोक सोनी, रंजीत रंजन पाठक शामिल थे.

स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण करते समय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ विनय सिद्धेश, डॉ मनोरमा सिद्धेश, डॉ दीप शिक्षा मिंज समेत अन्य डॉक्टर नर्स मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version