डय़ूटी के समय अस्पताल में रहे चिकित्सक

सरायकेला : सरायकेला–खरसावां जिले के अपने तीन दिवसीय दौरे पर आयी स्टेट रिव्यू की टीम ने बुधवार को जिले में उपलब्ध सरकारी चिकित्सा व्यवस्था एवं योजनाओं की जानकारी हासिल की. डिप्टी डायरेक्टर डॉ पुष्पा मारिया वेग के नेतृत्व में टीम ने सरायकेला सदर अस्पताल, राजनगर सीएचसी, चांडिल सीएचसी व चावलीबासी स्थित सीएचसी का निरीक्षण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 4:45 AM

सरायकेला : सरायकेलाखरसावां जिले के अपने तीन दिवसीय दौरे पर आयी स्टेट रिव्यू की टीम ने बुधवार को जिले में उपलब्ध सरकारी चिकित्सा व्यवस्था एवं योजनाओं की जानकारी हासिल की.

डिप्टी डायरेक्टर डॉ पुष्पा मारिया वेग के नेतृत्व में टीम ने सरायकेला सदर अस्पताल, राजनगर सीएचसी, चांडिल सीएचसी चावलीबासी स्थित सीएचसी का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने स्थानीय सीएस कार्यालय में सिविल सजर्न जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों संग की बैठक कर स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की.

इस दौरान पाये गये खामियों में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में चांडिल सीचएसी चावलीबासा प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भवन की आवश्यकता को देखते हुए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. साथ ही वहां चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में राजनगर सीएचसी गोविंदपुर स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन कर तैयार हो गया है.

जो काम बाकि है उससे अविलंब पूरा कर जल्द ही शिफ्ट किया जाये. बैठक में उन्होंने सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधा एवं चिकित्सकों के नाम सूचना पट्ट पर अंकित करने का भी निर्देश दिया. सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने के लिए पार्टटाइम विशेषज्ञ नियुक्त करने की बात कही गयी. बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिला में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया गया.

मौके पर सिविल सजर्न डॉ एसके झा, डॉ जुझार मांझी, डॉ केके सहगल, डॉ विजय कुमार, डॉ प्रदीप, डॉ एपी सिन्हा के अलावा कई उपस्थित थे. टीम में डिप्टी डायरेक्टर डॉ पुष्पा मारिया बेग, डॉ अकाई मिंज, रंजीत पाठक, अशोक सैनी, डॉ अनूप कुमार, विवेक कुमार, एसके सिन्हा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version