फाइनेंस कंपनी से लूट के मामले में एक गिरफ्तार
सरायकेला : सरायकेला- कांड्रा सड़क पर पुलिस लाइन के समीप विगत चार अक्तूबर को अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन नरेश कुमार रवि नामक एजेंट से 98928 रुपये लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अपराधी मेघनाथ मुखी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी […]
सरायकेला : सरायकेला- कांड्रा सड़क पर पुलिस लाइन के समीप विगत चार अक्तूबर को अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन नरेश कुमार रवि नामक एजेंट से 98928 रुपये लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अपराधी मेघनाथ मुखी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस संबंध में सरायकेला थाना में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि हाल के दिनों में निजी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से सरायकेला खरसावां आमदा में लूट की घटना घटी थी. घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम द्वारा सूचना के आधार पर झापड़ागोडा गांव में छापामारी अभियान चला कर मेघनाथ मुखी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूटी गयी बेग व फाइनेंस कंपनी के कागजात भी बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार मेघनाथ ने कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मियों का नाम भी बताया है. जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. मौके पर एसडीपीओ केवी रमण, सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार भी उपस्थित थे.