खरसावां के पदमपुर गांव से 57 बोरा डोडा और अवैध विदेशी शराब बरामद, 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी
सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला- खरसावां की पुलिस ने पदमपुर गांव में छापामारी कर काफी मात्रा में अफीम, डोडा, डोडा का चूर्ण समेत अवैध विदेशी शराब की 624 बोतलें बरामद की हैं. इस संबंध में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला- खरसावां की पुलिस ने पदमपुर गांव में छापामारी कर काफी मात्रा में अफीम, डोडा, डोडा का चूर्ण समेत अवैध विदेशी शराब की 624 बोतलें बरामद की हैं. इस संबंध में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस की इस सफलता पर सरायकेला-खरसावां के एसपी ने छापामारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत भी किया.
सरायकेला-खरसावां पुलिस अधीक्षक (SP) मोहम्मद अर्शी को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी खरसावां के पदमपुर गांव क्षेत्र में अफीम और शराब की अवैध कारोबार हाे रहा है. सूचना के आधार पर एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO), सरायकेला के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया.
टीम गठित होते ही पुलिस अधिकारी और जवान पदमपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पिकअप वैन में प्लास्टिक बोरे में अफीम, डोडा और डोडा का चूर्ण जब्त किया. इस दौरान पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया. हालांकि, इस मामले में मुख्य सरगना और कुछ लोग पुलिस केे चंगुल से भागने में सफल रहा.
पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने घरों में डोडा रखने और समय-समय पर तस्करी करने की बात कबूली. इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान और तेज किया, तो उन्हें डोडा, डोडा पिसने की मशीन एवं डोडा चूर्ण बरामद किया.
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पदमपुर गांव से कुल 57 बोरा डोडा और डोडा चूर्ण, जिसका वजन करीब 750 किलोग्राम है, बरामद किया. साथ ही इनके निशानदेही पर अवैध विदेशी शराब की 52 कार्टून, जिसमें 624 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त किया.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया. इस छापेमारी दल में प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां, थाना प्रभारी खरसावां, थाना प्रभारी सरायकेला, आमदा ओपी प्रभारी के साथ-साथ सरायकेला और खरसावां थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.
Posted By : Samir ranjan.