चौका: फरजीवाड़ा के दो आरोपियों को भेजा जेल

चांडिल : चौका पुलिस ने दो अलग-अलग फर्जीवाडे के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चौका थाना में दर्ज मामले का अनुसंधान करते हुए चौका पुलिस ने दोनों को अलग-अलग गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सुबोध दत्ता और मेजर सिंह शामिल हैं. दोनों जमशेदपुर के रहने वाले हैं. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:43 AM
चांडिल : चौका पुलिस ने दो अलग-अलग फर्जीवाडे के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चौका थाना में दर्ज मामले का अनुसंधान करते हुए चौका पुलिस ने दोनों को अलग-अलग गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सुबोध दत्ता और मेजर सिंह शामिल हैं. दोनों जमशेदपुर के रहने वाले हैं.
इसकी जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि मानगो निवासी सुबोध दत्ता ने साकची स्थित सिंडिकेट बैंक से चौका निवासी शिवचरण महतो की जमीन का फर्जी कागजात निकाल कर अपने और अपनी पत्नी के नाम से 15-15 लाख रुपये का लोन लिया था. बैंक का नोटिस पहुंचने पर शिवचरण महतो ने तहकीकात प्रारंभ की. इसी क्रम में पता चला कि उसकी जमीन का फर्जी कागजात से सुबोध दत्ता नामक व्यक्ति ने बैंक से लोन लिया है. शिवचरण महतो ने इसके खिलाफ चौका थाना में मामला दर्ज कराया था.
थाना प्रभारी ने बताया कि सुबोध दत्ता के खिलाफ मानगो थाना में आठ से 10 मामले दर्ज हैं. दूसरा मामला ट्रांसपोर्टर संतोष यादव ने मेजर सिंह के खिलाफ दर्ज कराया था. दर्ज मामले में संतोष यादव ने बताया था कि चौका के एम्मार कंपनी से करीब 42 लाख रुपये का स्पंज आयरन धनबाद के निरसा जाने के लिए निकला था, जो अब तक निरसा नहीं पहुंचा. संतोष यादव ने इस मामले पर मेजर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version