30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

युवक पर चढ़ा बस का चक्का

चांडिल : चौका मोड़ पर सोमवार को लगातार दूसरे दिन एनएच 33 पर घटी दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बस में चढ़ने के दौरान युवक गिर गया. इसके बाद बस का चक्का उसके ऊपर चढ़ गया. घायल युवक चौका थाना क्षेत्र के टुइटुंगरी का रहने वाला 24 वर्षीय […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

चांडिल : चौका मोड़ पर सोमवार को लगातार दूसरे दिन एनएच 33 पर घटी दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बस में चढ़ने के दौरान युवक गिर गया. इसके बाद बस का चक्का उसके ऊपर चढ़ गया. घायल युवक चौका थाना क्षेत्र के टुइटुंगरी का रहने वाला 24 वर्षीय करण उरांव है.
उसे इलाज के लिए तत्काल मौलिक जीवन रक्षा एंबुलेंस 1033 से ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया गया. एंबुलेंस के इएमटी रंजन कुमार और उसके सहयोगी संतोष महतो ने बताया कि युवक के बायें पैर के ऊपर बस का चक्का चढ़ गया था. दुर्घटना के बाद चौका पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है.
दुर्घटनाओं का जिम्मेवार कौन
अनुमंडल क्षेत्र में आये दिन घटने वाली सड़क दुर्घटनाओं का जिम्मेवार आखिर कौन है. सड़क दुर्घटनाओं में आये दिन लोग बे-मौत मर रहे हैं या तो घायल हो रहे हैं. जानकारों के मुताबिक सड़क पर तेज रफ्तार वाले बेलगाम वाहन, क्षमता से अधिक भार लेने वाले वाहन, कम जानकार वाहन चालक, सड़क के किनारे पैदल चलने के लिए स्थान नहीं रहना और ट्राफिक नियमों से अनभिज्ञ जनता सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण है. सड़क पर वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ उसकी रफ्तार भी बढ़ गयी है.
तेज रफ्तार बेलगाम वाहन सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण बनता है. दूसरी ओर नये व कम जानकार वाहन चालक भी इसका एक कारण है. वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ने का एक प्रमुख कारण सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदा गया गढ्डा भी है. सड़क निर्माण के लिए महीनों पहले सड़क के दोनों ओर गढडा खोद दिया गया है और अब सड़क निर्माण का कार्य कछुवा गति से किया जा रहा है.
सड़क के दोनों ओर गढडा रहने के कारण पैदल चलने वाले या वाहनों को सड़क पर कम जगह मिल पाती है. जिससे दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है. चौका मोड़ पर सड़क पर ओवरब्रिज बनाने के लिए चार पिलर उठायी गयी है. पिलर बनाने के कारण मुख्य सड़क संकीर्ण हो गयी है. सड़क चौड़ीकरण करने वाली कंपनी ने इसके लिए बाइपास सड़क का निर्माण कराया है. मगर उक्त सड़क हमेशा जाम रहती है. जिसकी वजह से वाहनों का आवागमन नहीं हो पाता है. बहरहाल आये दिन घट रही दुर्घटना अगर नहीं रुकी तो लोग सड़क पर चलने से भी कतराने लगेंगे. पुलिस प्रशासन को ट्राफिक नियमों का पालन कराते हुए सड़क पर चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण लगाने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels