17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 मुखिया व 324 वार्ड सदस्य उम्मीदवार ने किया नामांकन

नीमडीह : नीमडीह प्रखंड में कुल 68 उम्मीदवार ने मुखिया व 324 वार्ड सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया. उक्त जानकारी नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक व अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज ने दी. अंतिम दिन शुक्रवार को 22 मुखिया व 124 वार्ड सदस्य नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद में आदारडीह पंचायत […]

नीमडीह : नीमडीह प्रखंड में कुल 68 उम्मीदवार ने मुखिया व 324 वार्ड सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया. उक्त जानकारी नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक व अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज ने दी.
अंतिम दिन शुक्रवार को 22 मुखिया व 124 वार्ड सदस्य नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद में आदारडीह पंचायत में जोसना सिंह, सारथी मांझी व रीना कुमारी, चिंगड़ा पाड़कडीह पंचायत में बैद्यनाथ सिंह सरदार, लुपुंगडीह पंचायत में राजाराम मुर्मू व गांधारी सिंह सरदार, लाकड़ी पंचायत में बासंती मांझी व सशी देवी, तिल्ला पंचायत में गुलाबी सरदार व कमला सिंह, टेंगाडीह पंचायत में बालिका देवी व बासंती सिंह, गौरडीह पंचायत में बनमाली कोड़ा मुदी, बाड़ेदा पंचायत में कुंतीवाला सिंह व भवानी सिंह सरदार, गुंडा पंचायत में पुष्पा सिंह, गुरुवारी सिंह, प्रमिला सिंह, शांति माहली व गीता माहली तथा झिमड़ी पंचायत में शकुंतला मांझी व मंगली सिंह मुंडा ने नामांकन दाखिल किया.
विस्थापितों को अधिकार दिलाना प्राथमिकता : ज्योत्सना
गुंडा पंचायत के निवर्तमान मुखिया रविन्द्र नाथ सिंह के पुत्रवधु ज्योत्सना सिंह ने नीमडीह प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद में नामांकन के बाद कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास करना प्राथमिकता होगी. विस्थापितों को सभी प्रकार के अधिकार दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
सर्वांगीण विकास करना लक्ष्य : शशि देवी
लाकड़ी पंचायत से मुखिया पद में नामांकन करने के बाद शशि देवी ने कहा कि आदिवासी बहुल लाकड़ी पंचायत में सड़क, चिकित्सा, बिजली, शिक्षा, सिंचाई आदि का विकास करना लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के जरुरतमंदों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल कराना, विधवा पेंशन, वृद्धापेंशन व विकलांग पेंशन दिलाना प्राथमिकता होगी.
जनसेवा करना प्राथमिकता होगी : बासंती मांझी
लाकड़ी पंचायत से मुखिया पद में नामांकन करने के बाद बासंती मांझी ने कहा कि जनता की सेवा करना प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में सिंचाई, सड़क, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा, वृद्धापेंशन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिकार दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
पंचायत का सर्वांगीण विकास उद्देश्य : जोसना
आदारडीह पंचायत से मुखिया पद में नामांकन करने के बाद निवर्तमान मुखिया सुभाष सिंह की पत्नी जोसना सिंह ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उद्देश्य होगा. उन्होंने कहा कि जरुरमंदों को वृद्धापेंशन, विकलांग पेंशन व विधवा पेंशन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.
जनहित में कार्य करना प्राथमिकता होगी : सारथी
आदारडीह पंचायत से मुखिया पद में नामांकन करने के बाद सारथी मांझी ने कहा कि जनहित में कार्य करना प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, सिंचाई, सड़क, बिजली, चापानल आदि के विकास का प्रयास किया जायेगा.
चरित्रवान समाज का निर्माण प्राथमिकता : गुलाबी
तिल्ला पंचायत से मुखिया पद में नामांकन करने के बाद गुलाबी सरदार ने कहा कि चरित्रवान, शिक्षित, स्वस्थ्य व भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण और विकास प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, शुद्ध पेयजल, सभी लोगों को चिकित्सा, जरुरतमंदों को पेंशन व खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नाम शामिल कराने का प्रयास किया जायेगा.
ग्रामीणों का सेवा करना लक्ष्य है : बालिका देवी
टेंगाडीह पंचायत से मुखिया पद में नामांकन करने के बादबालिका देवी ने कहा कि ग्रामीणों का सेवा करना लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पंचायत में सड़क, सिंचाई, बिजली आदि उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास के लिए विशेष प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें