पूछताछ के नाम पर पुलिस पर मजदूरों को पीटने का आरोप
सोनुवा : पूछताछ के नाम पर पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. सोनुवा थाना अंतर्गत वृंदावन, विक्रमपुर व मसरीकुदर के रहने वाले मजदूरों ने सोनुवा के थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह की शिकायत लेकर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक के आवास पहुंचे. यहां मजदूरों ने बताया कि 6 सितंबर को करीब 12 लोग […]
सोनुवा : पूछताछ के नाम पर पुलिस द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. सोनुवा थाना अंतर्गत वृंदावन, विक्रमपुर व मसरीकुदर के रहने वाले मजदूरों ने सोनुवा के थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह की शिकायत लेकर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक के आवास पहुंचे. यहां मजदूरों ने बताया कि 6 सितंबर को करीब 12 लोग मजदूरी करने भुवनेश्वर के बापुजी नगर गये थे.
काम के दौरान 8 सितंबर को एक मजदूर बबलू सोय गायब हो गया. काफी खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो सोनुवा में उसकी पत्नी से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गयी. बाद में सोनुवा पहुंच कर भी खोजबीन की. इसके बाद मजदूरों को सोनुवा थाना बुलाकर पूछताछ की. मजदूरों ने बताया इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा मजदूरों को बेरहमी से पीटा.
पुलिस की पिटाई से वृंदावन के विरेन्द्र नायक के बाएं हाथ में चोट लगी है. विरेंद्र नायक के अलावा मजदूर सोमनाथ नायक, शिवचरण नायक, हरीश दास, रूईदास, कन्हैया नायक आदि मजूदरों को भी पीटा. पीड़ित सभी मजदूर पूर्व विधायक गुरूचरण नायक से पुलिस की बर्बरता की शिकायत की. मजदूर विरेन्द्र नायक ने बताया कि बबलू सोय के अचानक गायब होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. पुलिस बेवजह मारपीट कर रही है. बताया कि लापता बबलू सोय की तलाश में उसके परिजनों के साथ भुवनेश्वर जायेंगे.
काम से घर नहीं लौटने पर थाने में की शिकायत: सुशीला सोय
इस संबंध में काम दौरान भूवनेश्वर से गायब हुए मजदूर बबलू सोय के पत्नी सुशीला सोय ने बताया कि विगत 6 सितंबर को करीब कुछ लोगों के साथ पति बबलू सोय मजदूरी करने भूवनेश्वर गये थे.
बबलू सोय को विरेन्द्र नायक ने काम दिलाने ले गया था. सभी लोग गांव लौट आये, लेकिन बबलु सोय नहीं लौटा. जिसकी शिकयत सोनुवा थाना से की थी.
दलाल है वीरेंद्र नायक मजदूरों का शोषण करता है: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि वीरेंद्र नायक दलाल है वह मजदूरों को रोजगार दिलाने दूसरे प्रदेश ले जाकर उसका शोषण करता है. बबलू सोय की पत्नी ने उसके खिलाफ शिकायत की है.
थाना प्रभारी ने मारपीट की घटना से इंकार किया है. हालांकि थाना प्रभारी रोहित कुमार ने पूछताछ के दौरान मारपीट से इनकार करते हुए बबलू सोय से पूछताछ के दौरान हल्की शक्ति बरतने की बात कही.