विभाग ने किया छठ से पहले बिजली बहाल करने का दावा
खरसावां : खरसावां में 38 दिनों से बिजली संकट जारी है. खरसावां–कुचाई समेत सरायकेला आसपास के क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति जारी है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले दुर्गा पूजा और अब प्रकाश का पर्व दीपावली में भी खरसावां की सड़कें अंधेरे में रहेगी. इधर विभाग की […]
खरसावां : खरसावां में 38 दिनों से बिजली संकट जारी है. खरसावां–कुचाई समेत सरायकेला आसपास के क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति जारी है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पहले दुर्गा पूजा और अब प्रकाश का पर्व दीपावली में भी खरसावां की सड़कें अंधेरे में रहेगी. इधर विभाग की ओर से छठ पूजा के पूर्व तक हर हाल में राजखरासवां पावर ग्रिड से सरायकेला खरसावां फीडर को बिजली आपूर्ति शुरू करने की बात कही है. 22 अक्तूबर को ग्रिड में 20 एमवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के बाद से ही सरायकेला–खरसावां फीडर से बिजली की आपूर्ति ठप है.
फिलहाल कुछ घंटों के लिए केंदपोशी ग्रिड से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. ग्रिड में 50 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर पहुंचे 27 दिन हो चुका है, परंतु अब तक बिजली आपूर्ति का कार्य शुरू नहीं हो सका है. बिजली आपूर्ति सामान्य होने में अब भी एक सप्ताह का समय और लगेगा.
विभाग के अधीक्षण अभियंता (ट्रांसमिशन) नागेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर को इंस्टॉल किया जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर में रेडियेटर, बुश लगाने का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में तेल डालने का कार्य शुक्रवार से शुरू होगा. इसके पश्चात तेल को फिल्टर करने का कार्य किया जायेगा.