सड़क दुर्घटना में मुखिया की मौत
कुचाई तिलोपदा सड़क पर दुर्घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? खरसावां […]
कुचाई तिलोपदा सड़क पर दुर्घटना
खरसावां : सड़क दुर्घटना में कुचाई के तिलोपदा पंचायत के मुखिया सह भाजपा के पंचायत संयोजक हरिश चंद्र सोय उर्फ धन सिंह सोय (30) की मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम करीब सात बजे की है, जब वे कुचाई से अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 06 ए/1480) से घर लौट रहे थे.
कुचाई तिलोपदा सड़क पर सामुडीह चौक के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें धन सिंह सोय की मौत हो गयी. धन सिंह के सिर पर तथा चहरे पर काफी चोट लगी थी. परिजनों को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली. जानकारी मिलने के बाद सरायकेला के एसडीपीओ एसके पाठक, बीडीओ मुकेश मछुआ, कुचाई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता व खरसावां थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली.
लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. इधर सरायकेला स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में दिवंगत मुखिया को श्रद्धांजलि दी गयी.
घर जाने के क्रम में सामुडीह चौक के समीप एक खजूर के पेड़ से बाइक टकरा गयी, जिससे धन सिंह सोये को सिर पर गंभीर चोट आयी और मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरे दिन घटना की जानकारी मिली.
मनोज गुप्ता, थाना प्रभारी, कुचाई