Seraikela News : हार-जीत में खूंटपानी के 60 बूथ होंगे निर्णायक

खूंटपानी प्रखंड में इस बार रिकाॅर्ड 75 फीसदी वोटिंग, केयाड़चालम व पांड्राशाली में सर्वाधिक 86 फीसदी वोट पड़े

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 11:49 PM
an image

शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां

खरसावां विस के जनजातीय बहुल खूंटपानी प्रखंड में इस बार रिकार्ड 75.05 फीसदी वोटिंग हुई. खूंटपानी प्रखंड के 60 बूथ खरसावां विस में आते हैं. इन्हीं 60 बूथों से मिले वोट के आधार पर ही प्रत्याशियों की हार-जीत का रास्ता तय होता है. इस बार के चुनाव में सबकी नजर खूंटपानी के 60 बूथों पर है. इस बार भी विस चुनाव में प्रत्याशियों ने सबसे अधिक खूंटपानी के गांवों में ही पसीना बहाया है. खूंटपानी के गांवों में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क पर अधिक जोर दिया. खूंटपानी का पूरा इलाका ग्रामीण क्षेत्र में आता है.

खूंटपानी प्रखंड : 47,916 में से 35,960 मतदाताओं ने वोटिंग की

इस बार के विस चुनाव चुनाव में खूंटपानी प्रखंड के 47,916 मतदाताओं में से 35,960 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस बार 23011 पुरुष मतदाताओं में से 16,668 व 24904 महिला मतदाताओं में से 19,292 ने बूथों पर जा कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पुरुषों से अधिक महिला वोटरों में वोटिंग को लेकर उत्साह दिखा. प्रखंड में 72.43 फीसदी पुरुष व 77.47 फीसदी महिला मतदाता बूथों पर जाकर वोट डाले.

खूंटपानी में 12 बूथों में 80 फीसदी से अधिक मतदान

खूंटपानी प्रखंड के एक दर्जन बूथों में 80 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. बूथ संख्या 118 (पंचायत भवन केयाड़चालम) में 86.58 ( 596 में से 516 वोट), बूथ संख्या 128 (यूएमएस पांड्राशाली) में 86.20 फीसदी ( 848 में से 331 वोट) मतदान हुआ. साथ ही बूथ संख्या 133 (पीएस कुचाहातु) में 85.11 फीसदी (423 में से 360 वोट ), बूथ संख्या 132 (पीएम ब्लॉक कॉलोनी) में 82.11 ((1006 में से 826 वोट), बूथ संख्या 124 (यूएमएस खूंटा) में 81.46 (631 में से 514 वोट), बूथ संख्या 131 (एनपीएस केंदुलोट) में 80.1 फीसदी (417 में से 334), बूथ संख्या 114 ( पीएस गोटाई ) में 80.32 फीसदी (625 में से 502 वोट), बूथ संख्या 106 (यूपीएम पासेया) में 80.09 फीसदी (226 में 181 वोट), बूथ संख्या 105 (यूएचएस पुरुनिया) में 80.31 फीसदी (1158 में से 930 वोट), बूथ संख्या 101 (पीएस कीताहातु) 81.63 फीसदी (577 में से 471 वोट), बूथ संख्या 88 (पीएस ठाकुरागुटू -टू) में 82.81 फीसदी (285 में से 236 वोट) मतदान हुआ.

चुनावी नतीजों को लेकर अटकलबाजी का दौर जारी

विस चुनाव की काउंटिंग 23 नवंबर को होगी. सुबह 10 बजे से मतगणना के रुझान सामने आने लगेंगे. दोपहर एक बजे तक स्थिति साफ हो जायेगी. इसी दिन शाम तक चुनाव परिणाम भी जारी हो जायेंगे. दूसरी ओर, चुनाव परिणाम को लेकर खूंटपानी प्रखंड से प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट को लेकर राजनीतिक अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया है. चौक-चौराहों से लेकर चाय व पान की दुकानों पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. झामुमो व भाजपा प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version