चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर और पंडालों में मंगलवार मध्यरात्रि को मां काली की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की गयी. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मन्नतें पूरी होने पर बकरों की बली चढ़ायी. शहर के श्यामा काली मंदिर थाना रोड एवं पुरानी टाउन काली मंदिर में बलि नहीं चढ़ायी गयी.
लेटेस्ट वीडियो
जय मां काली से गूंजा इलाका
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिर और पंडालों में मंगलवार मध्यरात्रि को मां काली की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की गयी. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मन्नतें पूरी होने पर बकरों की बली चढ़ायी. शहर के श्यामा काली मंदिर थाना रोड एवं पुरानी टाउन काली मंदिर में बलि नहीं चढ़ायी गयी. इन मंदिरों में […]

ऑडियो सुनें
इन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने फल और मिठाइयां चढ़ायी और मां काली की आराधना की. पूजा को लेकर रेलवे स्टेशन काली पूजा पंडाल, न्यू ग्रीन क्लब काली मंदिर आरइ कॉलोनी, सुपर क्लब काली मंदिर एकाउंट्स कॉलोनी, काली मंदिर इतवारी बाजार, कलिंगा क्लब पूजा पंडाल डब्लिंग कॉलोनी, पोटरखोली काली मंदिर में श्रद्धालु उमड़ पड़े. मध्यरात्रि में पूजा होने के कारण सड़कों में प्रशासन की नियमित गस्त होती रही.
इससे पूरी रात चक्रधरपुर में लोगों की चहल पहल रही. वहीं बुधवार को हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली मनाया जाना है. दीपावली की पूर्व संध्या से ही चक्रधरपुर दीप की रोशनी से जगमगा उठा है और पटाखे फोड़े जा रहे हैं. इनमें सबसे अधिक उत्साह बच्चों में देखने को मिल रही है.
धनतेरस के दूसरे दिन मंगलवार को चक्रधरपुर बाजार में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ रही. बकरा, बत्तख, मुर्गा व मुर्गी, मिट्टी के दीये, दीप और जलावन तेल की खूब खरीद-बिक्री हुयी. दुकानों में पूजा सामग्री व पटाखा खरीदने के लिये होड़ मची रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए