एक की मौत, तीन जख्मी

सरायकेला : सरायकेला थाना में दो अलग-अलग दुर्घटना में कमल लोहार नामक युवक की मौत हो गयी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी के साथ अपने गांव गोविंदपुर जा रहा था कि सरायकेला बिरसा चौक के समीप अज्ञात टेलर ने ठोकर मार दी. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:58 AM
सरायकेला : सरायकेला थाना में दो अलग-अलग दुर्घटना में कमल लोहार नामक युवक की मौत हो गयी. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी के साथ अपने गांव गोविंदपुर जा रहा था कि सरायकेला बिरसा चौक के समीप अज्ञात टेलर ने ठोकर मार दी. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी रेखा को टीएमच ले जाया गया है.
दूसरी घटना सरायकेला चाईबासा सड़क पर कुली गांव के समीप घटी. जिसमें बाइक से गिरकर समीर गोडसेरा नामक युवक घायल हो गया है. वह पठानमारा गांव का रहने वाला है. वहीं एक अन्य घायल का नाम विजय गोराई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया है.