पारगामा के मुखिया पर राशि गबन का आरोप
नीमडीह : कुकड़ प्रखंड अंतर्गत पारगामा पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया पर सरकारी राशि गबन का आरोप लगाया है. साथ ही चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंप कर इसकी जांच कराने की अपील की गयी. पत्र में लिखा गया है कि पंचायत के बैंक खाता से मुखिया मनोरंजन सिंह ने अपने नाम पर चेक […]
नीमडीह : कुकड़ प्रखंड अंतर्गत पारगामा पंचायत के ग्रामीणों ने मुखिया पर सरकारी राशि गबन का आरोप लगाया है. साथ ही चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र सौंप कर इसकी जांच कराने की अपील की गयी.
पत्र में लिखा गया है कि पंचायत के बैंक खाता से मुखिया मनोरंजन सिंह ने अपने नाम पर चेक काट कर 2 लाख 90 हजार रुपये की निकासी की, जो असंवैधानिक है. पारगामा पंचायत के वार्ड सदस्य चायना महतो ने उपायुक्त को पत्र लिख कर मुखिया द्वारा की गयी वित्तीय घोटाला की जांच की मांग की.
मुखिया जेल में बंद
कुकड़ प्रखंड के पारगामा पंचायत के मुखिया मनोरंजन सिंह पर पारगामा गांव की एक युवती ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. इस पर नीमडीह पुलिस ने 31 जनवरी-13 को मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इधर, उप विकास आयुक्त ने पत्र जारी कर कुकडु के बीडीओ को निर्देश दिया था कि पंचायती राज्य अधिनियम के प्रावधानों के आलोक में उप मुखिया को मुखिया का प्रभार सौंप दिया जाये.