खरसावां : खरसावां के बुरुडीह में लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पानी टंकी बनाने से लेकर पाइप लाइन बिछाने तक का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके बावजूद भी गांव के लोग पेयजल की समस्या से हर दिन जूझ रहे हैं.
गांव के अधिकांश चापानलों में पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है. ऐसे में करीब पांच सौ की आबादी वाले इस गांव के लोगों को हर दिन पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से आठ हजार लीटर क्षमता वाले लघु जलापूर्ति योजना छह माह से बन कर तैयार है. गांव के सभी मुहल्लों में पाइप लाइन भी पहुंचा दिया गया है, परंतु अब तक इसे चालू नहीं किया जा सका है.
विभाग की ओर से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. सार्वजनिक स्थल पर पानी का प्वाइंट लगाने के साथ-साथ घरों में भी कनेक्शन दिया जाना है. उक्त योजना से पानी की आपूर्ति शुरू होने पर गांव में पेयजल की समस्या दूर हो जायेगी.