पुलिस की निगरानी में निकलेगा जुलूस
मुहर्रम को लेकर सरायकेला-खरसावां समेत चांडिल व नीमडीह थाना में शांति समिति की बैठक खरसावां : मुहर्रम को लेकर खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाईचारा के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. निर्णय लिया गया […]
मुहर्रम को लेकर सरायकेला-खरसावां समेत चांडिल व नीमडीह थाना में शांति समिति की बैठक
खरसावां : मुहर्रम को लेकर खरसावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाईचारा के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. निर्णय लिया गया कि 15 नवंबर को दोपहर ढ़ाई बजे से बेहरासाही से मुहर्रम का जुलूस निकलेगा तथा चांदनी चौक व राजवाड़ी होते हुए टुनियाबाड़ी स्थित करबला में संपन्न होगा.
मौके पर करबला में नमाज भी अदा की जायेगी. जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. सदस्यों ने बताया कि मुहर्रम को लेकर समिति की ओर से भी तैयारी जोरों पर है. जुलूस में कई तरह के करतब दिखाये जायेंगे. बताया कि सातवीं का फातिहा मंगलवार को अदा की गयी.
ईमामबाड़ों में चादर पोशी की जा रही है. थाना प्रभारी ने लोगों से किसी तरह की सूचना मिलने पर थाना को सूचित करने की अपील की. शांति समिति की बैठक में मुखिया मंजु बोदरा, अग्र परियोजना पदाधिकारी सुशील कुमार, गोवर्धन राउत, मो बाले, सुशील षाड़ंगी, खालिद खान, मो अताउल्ला, नंदू पांडेय, जितेन घोड़ाई, एजाज अहमद, रमीज राजा, मो मझला, अरशद, रीजवान, बाबर, सोनू, सहीर, असरफूल हक, मो जुगनु समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.