खरसावां : झारखंड में आलू व अन्य सब्जियों की बढ़ी कीमत के लिए झाविमो ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराया है.
विरोध स्वरूप बुधवार को आमदा बाजार में झाविमो कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण ही देश में महंगाई बढ़ी है और आम लोगों के थाली से सब्जियां गायब होने लगी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दूसरे राज्यों में आलू भेजे जाने पर रोक लगाने का विरोध करते हुए झाविमो नेताओं ने कहा कि झारखंड से भी कई तरह के सामानों की आपूर्ति बंगाल को की जाती है. पुरुलिया जिला के किसान स्वर्णरेखा नदी के पानी से ही सब्जी उगाते हैं.
पुतला दहन से पूर्व आमदा बस स्टैंड से बाजार तक शव यात्रा निकाली गयी, जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र केशरी, शिव प्रसाद केशरी, सुशील कोरवा, अविनाश सिंह, रजन केशरी, मदन, करमु महतो, सुदेश रजक, चंदन नायक, रोहित साहू, अमित प्रधान, आलोक दे मौजूद थे.

