Loading election data...

जिला पुलिस का बेहतर कार्य, मिलेगा प्रशस्ति पत्र

सरायकेला : डीजीपी राजीव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एसपी इंद्रजीत महथा से पासपोर्ट निर्माण के संबंध में जानकारी ली. जिसमें पाया कि सरायकेला-खरसावां जिला में जनवरी-13 से अब तक कुल 2,366 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 2,330 आवेदनों का निष्पादन कर लिया गया है. इसके अलावा डीजीपी ने जिला के 24 लोगों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 2:33 AM

सरायकेला : डीजीपी राजीव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एसपी इंद्रजीत महथा से पासपोर्ट निर्माण के संबंध में जानकारी ली. जिसमें पाया कि सरायकेला-खरसावां जिला में जनवरी-13 से अब तक कुल 2,366 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 2,330 आवेदनों का निष्पादन कर लिया गया है.

इसके अलावा डीजीपी ने जिला के 24 लोगों से दूरभाष पर जिला पुलिस के व्यवहार के बारे में जानकारी ली, जिस पर उन्होंने संतोष जताया. कहा कि इसके लिए सरायकेला जिला पुलिस को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. इस संबंध में जिला एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि हज के इच्छुक लोग भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

देर से आनेवालों पर होगी कार्रवाई

एसपी इंद्रजीत महथा ने बुधवार को जिला पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया कि 27 पुलिस कर्मी लेट से कार्यालय पहुंचे थे, जिस पर उन्होंने उन पर कार्रवाई करते हुए सेंसर लगाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version