45 दुकानदारों को नोटिस, 22 तक दुकानें हटाने का अल्टीमेटम, लाउड स्पीकर से किया प्रचार
खरसावां : चांदनी चौक को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. इसके लिए अंचल अधिकारी मां देवप्रिया ने बुधवार को खरसावां के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की.
बैठक में सीओ मां देवप्रिय ने बताया कि चांदनी चौक के सरकारी भूमि, भवन व सड़क को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों की सूची तैयार कर उन्हें दुकान हटाने संबंधी नोटिस जारी कर दी गयी है. प्लॉट संख्या 723 में 25 व प्लॉट संख्या 583 में 20 लोगों ने दुकानें लगायी गयी हैं. स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए 22 नवंबर तक का समय दिया गया है.
22 नवंबर तक सरकारी जमीन से दुकान नहीं हटाने की स्थिति में प्रशासन अपने स्तर से दुकानों को हटा कर सरकारी जमीन खाली करायेगी. सीओ मां देवप्रिया ने बताया कि प्लॉट संख्या 723 व 583 में मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव है.
बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता, जिला परिषद सदस्या रश्मि प्रभा नायक, प्रमुख अमर सिंह हांसदा, मुखिया मंजु बोदरा, भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश महासचिव उदय सिंहदेव, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, झाविमो जिलाध्यक्ष बीएन सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पातर हेंब्रम, कांग्रेस निगरानी सेल के जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष अकबर जिया, हाजी अब्दुल गनी, हो अताउल्लाह समेत अंचल विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.
इधर बुधवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर लाउड स्पीकर से अतिक्रमित सरकारी भूमि को मुक्त करने संबंधी प्रचार प्रसार किया जायेगा.