स्नान-दान के साथ मनी कार्तिक पूर्णिमा

खरसावां/सरायकेला : पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रविवार को सरायकेला-खरसावां समेत सीनी, कोलाबिरा, राजनगर, चांडिल आदि क्षेत्रों में कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. खरसावां में पवित्र कार्तिक माह के अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सूर्योदय से पूर्व नदी-तालाब में आस्था की डुबकी लगायी. पवित्र स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 4:21 AM

खरसावां/सरायकेला : पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर रविवार को सरायकेला-खरसावां समेत सीनी, कोलाबिरा, राजनगर, चांडिल आदि क्षेत्रों में कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. खरसावां में पवित्र कार्तिक माह के अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सूर्योदय से पूर्व नदी-तालाब में आस्था की डुबकी लगायी. पवित्र स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना की.

पूजा के लिए मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ रही. खास कर श्रीकृष्ण मंदिर, जगन्नाथ मंदिर व हरि मंदिर में भक्तों का समागम देखा गया. जरूरतमंदों में दान किया गया. खरसावां के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इसके पश्चात लोगों में सामूहिक रूप से प्रसाद वितरण किया गया. अधिकांश धरों में तुलसी मंडप के पास आकर्षक रंगोली बना कर राय-दामोदर की पूजा की गयी. कई घरों में भगवान सत्य नारायण की पूजा का आयोजन किया गया.

इधर सरायकेला में भी रविवार की सुबह ओड़िया समुदाय के लोगों ने नदी व तालाब में स्नान कर महाप्रभु नारायण की पूजा-अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया. सरायकेला शहरी क्षेत्र में खरकई नदी तट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पहले भगवान भास्कर की पूजा की.

इसके पश्चात केले छिलके से बने नाव बना कर नदी में छोड़ा गया और भगवान से परिवार की सुख-शांति की कामना की गयी. उल्लेखनीय है कि हिंदू धर्म में कार्तिक माह को पवित्र माह माना जाता है. कहा जाता है कि इस माह को पुनीत कार्य करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version