पत्नी, बेटा समेत तीन घायल

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के निकट सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह आदित्यपुर निवासी देवेंद्र साहु अपनी कार (जेएच-05 एएल 2476) से परिवार के साथ रांची से आदित्यपुर जा रहे थे. इस क्रम में चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के निकट एनएच-33 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के निकट सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये. जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह आदित्यपुर निवासी देवेंद्र साहु अपनी कार (जेएच-05 एएल 2476) से परिवार के साथ रांची से आदित्यपुर जा रहे थे.

इस क्रम में चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग के निकट एनएच-33 पर विपरीत दिशा से जा रहे एक टैंकर (एपी-05 डब्ल्यू 3685) के साथ कार की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में कार में सवार देवेंद्र साहु, उनकी पत्नी और बेटा घायल हो गये.

ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए चांडिल गोलचक्कर स्थित नर्सिग होम भेज दिया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही चौका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version