तमाड़ : कुचाई के सीमावर्ती वालम गांव के ग्रामीणों ने सीआरपीएफ जवानों पर 13 मई को सर्च अभियान के दौरान मारपीट करने व र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में जिला परिषद सदस्या, बारुहातु के मुखिया व मानवाधिकार आयोग से लिखित शिकायत की है, जिसमें करीब 49 लोगों के हस्ताक्षर है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 13 मई को वालम गांव के लोग पास के जंगल से पत्ता एवं लकड़ी लाने जंगल गये थे, इस दौरान सर्च अभियान चला रहे सीआरपीएफ के जवानों ने बेवजह महिपति सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, राजेश लोहरा, सोमनाथ लोहरा, रविंद्र मुंडा व सोमा मुंडा के साथ मारपीट की.
ग्रामीणों ने आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में सीआरपीएफ के कमांडेंट से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया, परंतु संपर्क नहीं हो सका.