Loading election data...

पारा पहुंचा 44 डिग्री के पार, जीना हुआ मुहाल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां सहित आसपास क्षेत्र में तापमान के बढ़ने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जेठ की दुपहरिया में भगवान भास्कर आग उगल रहे हैं, तापमान में तेजी के कारण सुबह के नौ बजते ही सड़कें सुनसान पड़ जा रही हैं. शाम पांच बजे के बाद ही सड़कों पर कुछ चहल-पहल दिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां सहित आसपास क्षेत्र में तापमान के बढ़ने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जेठ की दुपहरिया में भगवान भास्कर आग उगल रहे हैं, तापमान में तेजी के कारण सुबह के नौ बजते ही सड़कें सुनसान पड़ जा रही हैं. शाम पांच बजे के बाद ही सड़कों पर कुछ चहल-पहल दिख रही है.

मई के द्वितीय पखवारा में ही सूर्य देव चरम पर हैं. दोपहर में लोग निकल भी रहे हैं, तो मुंह को कपड़ा ढक कर ही बाहर निकल रहे हैं. बुधवार को सरायकेला का पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया है. एक तो गरमी, ऊपर से लू के थपड़ों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच जायेगा. तापमान के बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थ बिक्रताओं की चांदी कट रही है. सरायकेला के प्रत्येक मुख्य चौक-चौराहों पर शीतल पेय पदार्थ की दुकानें लगायी गयी है. स्थानीय प्रबुद्ध लोगों द्वारा विभिन्न चौक पर अपने स्तर प्याऊ की व्यवस्था की गयी है, जहां राहगीरों को पानी के साथ गुड़ व चना दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version