विकास मेला में उमड़े हजारों, हर किसी को मिला लाभ, बोले मंत्री चंपई
सरायकेला/खरसावां : राज्य के आदिवासी कल्याण, परिवहन व उद्योग मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरायकेला जिला के 55 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण दे कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की योजना है.
इसके लिए कार्य योजना तैयार कर लिया गया है. श्री सोरेन सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में स्थापना दिवस पखवारा के तहत आयोजित विकास मेला के उदघाटन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. राज्य के विकास में आम लोगों की सहभागिता पर बल देते हुए सोरेन ने कहा कि सरायकेला जिला को राज्य का सबसे उत्कृष्ट जिला बनाना है. सरकार अलग-अलग जिला में भौगलिक स्थिति को ध्यान में रख कर योजना तैयार कर रही है. जनहित में योजनाएं ली जा रही हैं.
विकास के मामले में जिला को पहले पायदान पर ले जाना है. बगैर तालमेल के कोई योजना सफल नहीं हो सकता है. शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर आर्थिक विकास असंभव है. सभी जनप्रतिनिधयों को राज्य के विकास की सोच लेकर कार्य करना चाहिए. जिन गरीबों के पास बीपीएल कार्ड नहीं है, उन्हें अतिरिक्त बीपीएल कार्ड से जोड़ कर राशन दिया जायेगा.
कार्यक्रम का संचालन अपर समाहर्ता सीके सिंह ने किया. स्वागत भाषण डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीआरडीए डायरेक्टर दिलीप कुमार ने किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वास्थ्य सहियाएं, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका उपस्थित थीं.
ये लोग थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से एसपी इंद्रजीत महथा, जिप उपाध्यक्ष देवाशीष राय, डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, प्रकाश कुमार राजू, अशोक चौधरी, अपर समाहर्ता सीके सिंह, जला समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सौरभ कुमार, मेसा परियोजना पदाधिकारी भीष्म सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी उमा महतो, एसडीएम सीबी सिंह समेत सीएस डॉ एस के झा जिला के सभी बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.