प्रत्याशियों की बढ़ी दिल की धड़कन

गम्हरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार से शुरू होगी. इसे लेकर जहां एक ओर समर्थक काफी उत्साहित हैं. वहीं प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो गयी है. गम्हरिया प्रखंड में विभन्न पदों पर कई दिग्गज प्रत्यक्ष रूप से चुनाव मैदान में उतरे हैं, तो कई अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देकर प्रत्याशियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 12:32 AM

गम्हरिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार से शुरू होगी. इसे लेकर जहां एक ओर समर्थक काफी उत्साहित हैं. वहीं प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो गयी है. गम्हरिया प्रखंड में विभन्न पदों पर कई दिग्गज प्रत्यक्ष रूप से चुनाव मैदान में उतरे हैं, तो कई अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देकर प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसकी वजह से उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लग गयी है.

जिला परिषद : गम्हरिया प्रखंड के भाग 15 में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. उक्त सीट पर एक ओर जहां विधायक चंपई सोरेन ने अपने पुत्र सिमल सोरेन को चुनाव में उतारा है. वहीं विधायक साधु चरण महतो ने श्री सोरेन के खिलाफ एक साधारण कार्यकर्ता कारु हेंब्रम को अपना प्रत्याशी बनाया है.

इसके अलावा उसी सीट पर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने अपने बड़े भाई दिनेश हांसदा को प्रत्याशी बनाकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. इधर, भाग 13 से सांसद प्रतिनिधि प्रमोद पाठक, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार, झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर महतो, रापचा पंचायत के मुखिया जवाहर लाल माहली स्वयं चुनाव मैदान में हैं. जबकि भाग 14 से भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो ने अपनी पत्नी अंजना महतो व झामुमो नेता लुकेश महतो ने भी अपनी पत्नी संजू हतो को प्रत्याशी बनाया है.

मुखिया : कांग्रेस नेता बास्को बेसरा ने अपनी सरहज सोनिया मुर्मू को यशपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में उतारा है. इसके अलावा झाविमो प्रखंड अध्यक्ष रामू मुर्मू, झाविमो जिला महासचिव सोखेन हेंब्रम, उपमुखिया अर्जुन मांझी आदि ने मुखिया चुनाव लड़ने के बहाने अपनी प्रतिष्ठा दांव में लगा लिया है.

Next Article

Exit mobile version