30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

डीसी, पुलिस अधीक्षक केंद्र में डटे रहे

सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल के सभी प्रखंडों में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य पद के लिए हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. सरायकेला अनुमंडल के मतों की गणना स्थानीय काशी साहू महाविद्यालय परिसर स्थित बालिका छात्रावास में चल रही है, जो अगले […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल के सभी प्रखंडों में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य पद के लिए हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई. सरायकेला अनुमंडल के मतों की गणना स्थानीय काशी साहू महाविद्यालय परिसर स्थित बालिका छात्रावास में चल रही है, जो अगले दो दिनों तक चलेगी. पहले दिन मतगणना निर्धारित समय सुबह आठ बजे की बजाय लगभग डेढ़ घंटे विलंब से साढ़े नौ बजे शुरू हुई.

हालांकि विभिन्न पदों के प्रत्याशी व समर्थक अहले सुबह ही मतगणना केंद्र के बाहर पहुंच चुके थे. जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए शिड्यूल के अनुसार ही मतगणना चल रही है. जिसके आधार पर प्रत्याशी व अभिकत्ताओं को मतगणना केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. मतगणना के पहले दिन राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा, कुड़मा व राजनगर पंचायतों की मतगणना हुई. इसी प्रकार सरायकेला प्र्रखंड के हुदू, मुंडाटांड, ऊपरदुगनी व मोहितपुर पंचायत, गम्हरिया प्रखंड के डुमरा, कांड्रा व बुरुडीह पंचायत, कुचाई प्रखंड के रोलाहातु, रुगुरडीह व बारुहातु पंचायत तथा खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह व जोरडीहा पंचायतों की मतगणना हुई.

डीसी- एसपी ले रहे थे पल पल की जानकारी

मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उपायुक्त चंद्रशेखर, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, उपविकास आयुक्त इकबाल आलम अंसारी समेत तमाम वरीय पदाधिकारी मतगणना केंद्र में जुटे हुए थे. इस बीच डीसी, एसपी मतगणना व सुरक्षा की पल- पल की जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे.

प्रत्याशी का हाल जानने के लिए छूटा पसीना

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहे मतगणना में केंद्र के बाहर जुटे विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना की सूचना पाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा था. केंद्र के अंदर बगैर मोबाइल व अन्य सामान के प्रत्याशी व उनके अभिकर्त्ताओं को ही जाने दिया जा रहा था. बाहर जुटे हजारों समर्थकों को किसी प्रकार की सूचना प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी एक करते देखा गया.

सबसे पहले जीत कर निकली मुखिया चांदमनी

मतगणना केंद्र से राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी चांदमनी सोरेन सर्वप्रथम जीत का सेहरा बांध कर बाहर निकली. जैसे ही मुखिया चांदमनी बाहर निकली, उनके समर्थकों ने उन्हें फूलों की माला पहनाते हुए नारेबाजी की. चांदमनी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांडिल सोरेन को 299 मतों से पराजित कर पंचायत की मुखिया बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels