जिप का एक परिणाम निकला, माधव जीते

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. खुलने लगा प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा, मतगणना आरंभ चांडिल : मतगणना के पहले दिन एक जिला परिषद उम्मीदवार का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें चांडिल के जिला परिषद क्षेत्र संख्या सात से माधव सिंह मानकी निर्वाचित हुए. वर्ष 2010 में राज्य में पहली बार हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी माधव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 3:23 AM
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. खुलने लगा प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा, मतगणना आरंभ
चांडिल : मतगणना के पहले दिन एक जिला परिषद उम्मीदवार का परिणाम घोषित किया गया. जिसमें चांडिल के जिला परिषद क्षेत्र संख्या सात से माधव सिंह मानकी निर्वाचित हुए. वर्ष 2010 में राज्य में पहली बार हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी माधव सिंह मानकी विजयी रहे थे.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल कुमार उरांव को 987 मतों से पराजित किया. जिला परिषद क्षेत्र संख्या सात में कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे थे. विजयी उम्मीदवार को कुल 5949 मत प्राप्त हुए. वही उनके प्रतिद्वंदी अनिल कुमार उरांव को 4962 मत मिले.
अधूरे कार्यों को करेंगे पूरा : चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी उम्मीदवार माधव सिंह मानकी ने कहा कि जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है, उसका कर्ज अधूरे विकास कार्यों को पूरा कर चुकायेंगे. उन्होंने कहा कि जनता ने उनके कार्यों को माना है और उसी विश्वास के साथ उन्हें दोबारा अपना जनप्रतिनिधि बनाया है. उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version