दुर्घटना से एनएच-33 डेढ़ घंटे रहा जाम

दुर्घटनाग्रस्त दो ट्रकों से भिड़ा ट्रेलर, चालक और खलासी घायल चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के निकट एनएच 33 पर गुरुवार की सुबह हुई दुर्घटना के बाद सड़क जाम हो गया. जाम करीब डेढ़ घंटे तक रहा. दुर्घटना में एक ट्रक के चालक और खलासी को चोट लगी है. जानकारी के अनुसार लोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 1:02 AM

दुर्घटनाग्रस्त दो ट्रकों से भिड़ा ट्रेलर, चालक और खलासी घायल

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा के निकट एनएच 33 पर गुरुवार की सुबह हुई दुर्घटना के बाद सड़क जाम हो गया. जाम करीब डेढ़ घंटे तक रहा. दुर्घटना में एक ट्रक के चालक और खलासी को चोट लगी है.

जानकारी के अनुसार लोह अयस्क लेकर जामदा से रामगढ़ जा रहा ट्रक (जेएच 02 यू 0158) विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच 05एएच 9675) से टकरा गया. इस दुर्घटना में ट्रक (संख्या जेएच 02 यू 0158) का चालक हजारीबाग निवासी जितेंद्र और खलासी उमेश जख्मी हो गया.

चौका पुलिस ने दोनों का इलाज कराया. इस घटना के पांच-दस मिनट के आपस में भिड़े दोनों ट्रकों से टाटा से रांची की ओर जा रहा एक अन्य ट्रेलर (एनएल 01 डी 5874) भी टकरा गया. इससे एनएच-33 जाम हो गया.

मंगाया गया क्रेन

चांडिल. दुर्घटना ग्रस्त तीनों वाहनों के कारण सड़क पर आवागमन ठप हो गया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. क्रेन के सहारे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद एनएच पर आवागमन सुचारूहो सका. सड़क जाम के दौरान चावलीबासा गांव के रास्ते वाहनों का आवागमन हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version