Loading election data...

बिजली के लिए 60 दिन अल्टीमेटम

चांडिल : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद सुबोध कांत सहाय ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह और कुकडु में पांच-पांच किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण आरडब्ल्यूडी के तहत कराया जायेगा. उक्त बातें सांसद श्री सहाय ने गुरुवार को अपने दौरे के दूसरे दिन चौका में पत्रकारों से कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 1:02 AM

चांडिल : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद सुबोध कांत सहाय ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह और कुकडु में पांच-पांच किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण आरडब्ल्यूडी के तहत कराया जायेगा.

उक्त बातें सांसद श्री सहाय ने गुरुवार को अपने दौरे के दूसरे दिन चौका में पत्रकारों से कही. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दो दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न मदों से 80 लाख की लागत से कुकडु और ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया. इसमें सड़क, सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन आदि शामिल है.

गांवों में पेयजल के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत पाइपलाइन से जलापूर्ति करायी जा रही है. जनवरी में प्रखंड स्तर पर बृहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विकलांगता, आंख और गंभीर बीमारियों की जांच की जायेगी. फरवरी माह से इस प्रकार का शिविर पंचायतवार लगाया जायेगा.

सांसद श्री सहाय ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को जोड़ कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. बिजली की समस्या दूर करने के लिए विभाग को 60 दिन का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुवर्णरेखा परियोजना की समस्याओं से जल संसाधन मंत्री को अवगत कराया था, जिसके बाद मंत्री ने चांडिल बांध का दौरा किया था. फरवरी माह में मंत्री का एक और दौरा होगा, जिसमें समस्याओं के समाधान पर निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version