हाई टेंशन तार पर अज्ञात युवती लटकी हुई मिली

सीनी : उपरदुगनी पंचायत के गांव उपरदुगनी के खेत में 33,000 केबी के हाई टेंशन विद्युत पोल की तार पर एक अज्ञात युवती को झूलते हुए पाया गया. मंगलवार की सुबह गांव के लोगों की नजर युवती पर पड़ी और यह खबर पूरे गांव में फैल गयी. जिस कारण आसपास के गांवों से भी सैकड़ों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:38 AM
सीनी : उपरदुगनी पंचायत के गांव उपरदुगनी के खेत में 33,000 केबी के हाई टेंशन विद्युत पोल की तार पर एक अज्ञात युवती को झूलते हुए पाया गया. मंगलवार की सुबह गांव के लोगों की नजर युवती पर पड़ी और यह खबर पूरे गांव में फैल गयी. जिस कारण आसपास के गांवों से भी सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी और सभी लोग एक ही चरचा कर रहे थे कि आखिर यह घटना कैसे संभव हुई.
सूचना मिलने पर सीनी ओपी प्रभारी, सरायकेला प्रभारी के अलावा जिला के एसपी इंद्रजीत महथा भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली और विद्युत विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद लाश को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. स्थानीय सीनी ओपी प्रभारी अनुप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लाश की पहचान नहीं हो पायी है, जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version