बंद बेअसर, विरोध-प्रदर्शन

सरायकेला : झारखंड दिशोम पार्टी द्वारा शनिवार को आहूत झारखंड बंद सरायकेला में बेअसर रहा. बंद का सरायकेला, सीनी सहित आसपास क्षेत्र में कोई असर नहीं पड़ा. बंद को लेकर शनिवार को सुबह से दुकानें खुली रही, जबकि वाहनों का परिचालन भी सामान्य दिनों की तरह ही रहा.... बंद का सरकारी प्रतिष्ठानों व निजी प्रतिष्ठानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 5:27 AM

सरायकेला : झारखंड दिशोम पार्टी द्वारा शनिवार को आहूत झारखंड बंद सरायकेला में बेअसर रहा. बंद का सरायकेला, सीनी सहित आसपास क्षेत्र में कोई असर नहीं पड़ा. बंद को लेकर शनिवार को सुबह से दुकानें खुली रही, जबकि वाहनों का परिचालन भी सामान्य दिनों की तरह ही रहा.

बंद का सरकारी प्रतिष्ठानों व निजी प्रतिष्ठानों पर कोई असर नही पड़ा. सरायकेला से खरसावां व जमशेदपुर व चाईबासा की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह रहा.

बंद को लेकर लगभग एक बजे झादिपा कार्यकर्ताओं ने सरायकेला बिरसा चौक में दुकानें बंद कराने का प्रयास किया और सरकार से राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष बीजू बास्के ने किया. इस मौके पर मोटाय बास्के, सुगनाथ हेंब्रम, अनूप महतो, जगन्नाथ राउतिया, शालिग्राम उरांव के अलावा कई शामिल थे.