33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

70 घंटे में 7 घंटे भी नहीं मिली बिजली

खरसावां : शनिवार को शॉट सर्किट के कारण राजखरसावां पावर सबस्टेशन में लगे 3.15 एमवी क्षमता के ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आ गया है. इस कारण खरसावां एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट एक बार फिर से गहरा गया है. खरसावां को पिछले 70 घंटे में सात घंटे भी नियमित रूप से बिजली नहीं मिली […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

खरसावां : शनिवार को शॉट सर्किट के कारण राजखरसावां पावर सबस्टेशन में लगे 3.15 एमवी क्षमता के ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आ गया है. इस कारण खरसावां एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट एक बार फिर से गहरा गया है. खरसावां को पिछले 70 घंटे में सात घंटे भी नियमित रूप से बिजली नहीं मिली है.

रविवार को खरसावां में दिन व रात दोनों समय बिजली गुल रही, जबकि सोमवार को अहले सुबह केंदपोसी ग्रिड सिर्फ तीन घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति की गयी थी. इसके पश्चात दिनभर बिजली गुल रही.

समाचार लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. बिजली गुल रहने के कारण प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय समेत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर खासा असर पड़ा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि तकनीशियन की टीम ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर के पूरे तेल की निकासी कर पुन: फिल्टरेशन किया जायेगा.

इसके पश्चात बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि संभवत: मंगलवार देर रात तक बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी जायेगी. दूसरी ओर पिछले तीन माह से लगातार हो रही अनियमित बिजली आपूर्ति से खरसावां के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels