profilePicture

85 मतों से ज्योति विजयी

सीनी : पंचायत भवन में मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे से सीनी ग्राम के जल सहिया का चुनाव हंगामे के बीच संपन्न हुआ. चुनाव के लिए आयोजित पूर्व निर्धारित बैठक में पांच वार्ड की सैकड़ों महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 3:05 AM

सीनी : पंचायत भवन में मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे से सीनी ग्राम के जल सहिया का चुनाव हंगामे के बीच संपन्न हुआ. चुनाव के लिए आयोजित पूर्व निर्धारित बैठक में पांच वार्ड की सैकड़ों महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

तीन प्रत्याशी होने के कारण मतदान द्वारा चुनाव हुआ. प्रत्येक प्रत्याशी के समर्थन मे ग्रामीण हाथ उठा कर अपना मत दिया. प्रत्याशियों में मुख्य रूप से करीम बागान से गीता सिंह को 29 मत प्राप्त हुए, वही गोठानटांड़ निवासी सुशा रानी गोराई के पक्ष में 60 ग्रामीणों का समर्थन मिला, जबकि डोमपाड़ा निवासी ज्योति मुखी सर्वाधिक 85 ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त कर विजयी रही.

इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया विमला सिंह सरदार ने दी. चुनाव बाद गांधी चौक एवं डोमपाड़ा के लोगों ने अपने प्रत्याशी की जीत पर गाजे-बाजे के साथ सीनी बाजार से जुलूस निकाला. चुनाव के दौरान मुख्य रूप से उपमुखिया कान्हू मांझी, शांति व्यवस्था के लिए ओपी प्रभारी वीएस शुक्ला, ग्राम प्रधान मनोज शर्मा, श्यामू मंडल, लखिकांत दे, मोती रजक, मनोज मुखी समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version