ऑन स्पॉट 20 मामले निबटे
सरायकेला : सरकार के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ प्रदीप कुमार उपस्थित थे. जनता दरबार में पेंशन से संबंधित 20 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. जनता दरबार में बीडीओ प्रदीप कुमार ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा […]
सरायकेला : सरकार के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ प्रदीप कुमार उपस्थित थे. जनता दरबार में पेंशन से संबंधित 20 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया.
जनता दरबार में बीडीओ प्रदीप कुमार ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और इसका लाभ प्राप्त करने को कहा. जनता दरबार में अधिकांश मामले लाल कार्ड, इंदिरा आवास, पेंशन योजना व बीपीएल सूची में नाम दर्ज नहीं होने के थे, जिस पर बीडीओ द्वारा कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, तो कुछ मामलों का जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया गया. जनता दरबार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की भी जानकारी दी गयी और कहा गया कि गांव में महिलाएं स्वयं सहायता समूह का गठन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
मौके पर कालागुजु गांव के विद्या महतो ने बिना ऋण लिए ईलाहबाद बैंक द्वारा नोटिस भेजे जाने की शिकायत की, जिस पर बीडीओ ने बैंक से मामले की जानकारी लेकर समाधान की बात कही. उन्होंने कहा कि पेंशन योजना का भूगतान अब आधार बेस हो गया है. अब लाभुकों को सीधे बैंक खाता में पेंशन राशि भेजी जा रही है, ताकि उन्हें लाभुकों को परेशानी न हो.