profilePicture

नि:शक्त बच्चों ने लगायी बुलंद हौसले की दौड़, पुरस्कृत

विश्व नि:शक्त दिवस : सरायकेला, राजनगर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में नि:शक्तों के प्रोत्साहन के लिए कई कार्यक्रम आयोजितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 3:08 AM

विश्व नि:शक्त दिवस : सरायकेला, राजनगर समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों में नि:शक्तों के प्रोत्साहन के लिए कई कार्यक्रम आयोजित

सरायकेला : गेस्ट हाउस मैदान में मंगलवार को विश्व नि:शक्तता दिवस पर नि:शक्त बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड से 54 नि:शक्त बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में दौड़, शॉट बॉल, लंबी कूद सहित अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित डीएसइ रतन कुमार महवार ने कहा कि नि:शक्त बच्चों को तिरस्कार, नहीं प्रोत्साहन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज का दिन नि:शक्तों के लिए समर्पित है. सरकारी स्तर से नि:शक्तों के लिए कई योजनाएं संचालित हैं, उनका लाभ उठाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा नि:शक्त बच्चों को घर बैठे शिक्षा देने का प्रावधान है, ताकि वे शिक्षित बन कर देश व समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.

समारोह को बीइइओ वाल्मिकी प्रसाद ने भी नि:शक्त बच्चों का उत्साह वर्धन किया. प्रतियोगिता में सुरजो नायक, जांबी हाइबुरू, सविता महतो, अष्टमी महतो, मिथुन गोड़सेरा, शिवाय महतो, प्रकाश मंडल, राकेश सोय, प्रिया गोप, रीता हेंब्रम समेत नि:शक्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर खितीश महतो, आलोक षाड़ंगी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version