सरायकेला : बिना अनुमति जेल के अंदर जाकर दो बंदियों से बात करना भाजपा नेता गणेश महाली को महंगा पड़ा. इस मामले में एसपी के िनर्देश पर सरायकेला जेल प्रशासन ने महाली के िखलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस मामले में भाजपा नेता की िगरफ्तारी हो सकती है. एसपी इंद्रजीत महथा ने पत्रकारों को बताया कि विगत 22 दिसंबर को सुबह 8.20 बजे जब प्रभारी कारापाल देवनाथ राय जेल पहुंचे, तो देखा कि गेट में भाजपा नेता गणेश महाली दो बंदियों से बात कर रहे थे. इस पर कारापाल ने कक्षपाल से पूछताछ की और मामले की जानकारी एसपी को दी.
