सरायकेला जेल का कक्षपाल निलंबित

सरायकेला : बिना अनुमति के जेल के अंदर प्रवेश कराने के मामले पर कार्रवाई करते हुए आइजी ने कक्षपाल शमीउल्लाह खान को निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि विगत 22 दिसंबर को भाजपा नेता गणेश महाली के जेल के अंदर घुस कर दो बंदियों से बातचीत करने के मामले पर जेल अधिनियम का उल्लंघन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:26 AM

सरायकेला : बिना अनुमति के जेल के अंदर प्रवेश कराने के मामले पर कार्रवाई करते हुए आइजी ने कक्षपाल शमीउल्लाह खान को निलंबित कर दिया है.

गौरतलब है कि विगत 22 दिसंबर को भाजपा नेता गणेश महाली के जेल के अंदर घुस कर दो बंदियों से बातचीत करने के मामले पर जेल अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. जेल जैसी संवेदनशील जगह में कैसे अंदर जाकर बातचीत किये, इस मामले को जेल प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए जांच का आदेश दिया था और मामले पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और हेडक्वार्टर डीएसपी दीपक कुमार द्वारा जांच किया गया था. जिसमें कक्षपाल शम्मीउल्लाह खान के अलावा दो होम गार्ड जवान को भी प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया था. जांच रिपोर्ट को डीएसपी ने जेल प्रशासन को सौंप दिया था. मामले पर जेल आइजी ने कक्षपाल शम्मीउल्लाह खान को निलंबित कर दिया है.गिरिडीह जिला में स्थानांतरण हो गया है शमीउल्लाह खान का : सरायकेला जेल में कक्षपाल के रूप में पदस्थापित

Next Article

Exit mobile version