शिक्षक से 37 हजार लेकर उचक्का फरार
एटीएम से सीखा रहे थे रुपये निकालना चांडिल : चांडिल स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये निकाल कर जा रहे एक शिक्षक से एक उच्चका रुपये भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना शनिवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार नीमडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाहुबेड़ा के शिक्षक भगीरथ रजक एक अन्य शिक्षक […]
एटीएम से सीखा रहे थे रुपये निकालना
चांडिल : चांडिल स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये निकाल कर जा रहे एक शिक्षक से एक उच्चका रुपये भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना शनिवार दोपहर की है. जानकारी के अनुसार नीमडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाहुबेड़ा के शिक्षक भगीरथ रजक एक अन्य शिक्षक के साथ शनिवार को रुपये निकालने के लिए चांडिल डैम रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम गये थे.
एटीएम से उन्होंने 37 हजार रुपये निकाले और मोटरसाइकिल से रपुये रखा बैग को टांग कर लौट रहे थे. इसी क्रम में एक लड़का पहुंचा और उनसे एटीएम से रुपये निकालने के बाबत जानकारी मांगी. इस पर शिक्षक ने एटीएम के गार्ड से जानकारी लेने की बात कही. लड़के ने गार्ड के नहीं होने और रुपये निकालने में मदद करने का अनुरोध किया. इस पर शिक्षक रुपये से भरा बैग गाड़ी में ही छोड़ कर एटीएम काउंटर में लड़के के साथ घूस गये.
जानकारी देने के बाद बाहर आ कर देखा, तो उनका रुपयों से भरा बैग गाड़ी से गायब पाया. शिक्षक श्री रजक ने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने चांडिल पुलिस को दे दी है. पुलिस को दिये बयान में शिक्षक ने बताया कि उक्त राशि में 27 हजार विद्यालय का है.