अब 2014 में ही बिजली

फिर से लगेगा पुराना ट्रांसफॉर्मर, नये में नहीं मिला फॉल्ट खरसावां : खरसावां-कुचाई के लोगों को अब 2014 में ही नियमित बिजली मिलेगी. अब राजखरसावां ग्रिड में खराब पड़े 50 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर की जगह पुन: पुराने 20 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को लेकर कर बिजली आपूर्ति करने की तैयारी चल रही है. विभागीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 2:16 AM

फिर से लगेगा पुराना ट्रांसफॉर्मर, नये में नहीं मिला फॉल्ट

खरसावां : खरसावां-कुचाई के लोगों को अब 2014 में ही नियमित बिजली मिलेगी. अब राजखरसावां ग्रिड में खराब पड़े 50 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर की जगह पुन: पुराने 20 एमवीए क्षमता के ट्रांसफॉर्मर को लेकर कर बिजली आपूर्ति करने की तैयारी चल रही है. विभागीय स्तर पर अभियंता इस कार्य को पूरा करने में जुट भी गये हैं.

विभाग के कार्यपालक अभियंता (ट्रांसमिशन) यूपी मांझी व सहायक अभियंता प्रभु रंजन प्रसाद ने बताया कि ग्रिड के पुराने ट्रांसफॉर्मर (20 एमवीए क्षमता) को दुरुस्त कर लिया गया है. इस ट्रांसफॉर्मर के इंस्टलेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे पूरा कर बिजली आपूर्ति करने में कम से कम 15 दिनों का समय और लगेगा.

जांच का निर्देश

बिजली बोर्ड के महाप्रबंधक एसके वर्मा ने राजखरसावां पावर ग्रिड में लगाये गये 50 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में एक ही पखवाड़े के दौरान दो बार आये फॉल्ट के लिये जांच का निर्देश दिया है. श्री वर्मा ने मारसन कंपनी के इस ट्रांसफॉर्मर की गुणवत्ता की जांच का निर्देश दिया है.

कुछ घंटे ही बिजली

राजखरसावां ग्रिड के ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आने के बाद से ही खरसावां, कुचाई व आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे में सिर्फ छह घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है. केंदपोशी ग्रिड से बिजली डायवर्ट हो कर लंबी दूरी तय कर पहुंचने के कारण काफी लो वोल्टेज के साथ मिल रही है.

बिजली आपूर्ति भी एक एक घंटे कर की जा रही है. वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय सरायकेला में करीब 15 से 16 घंटे तक बिजली की आपूर्ति हो रही है. खरसावां कुचाई क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति कम होने से स्थानीय उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version