सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा सड़क पर निश्चिंतपुर के चांडरीडुंगरी गांव के समीप ट्रक और बोलेरो की टक्कर में चार लोगों की मंौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये. घटना मंगलवार की सुबह लगभग 4.30 बजे की है. सभी घायलों का इलाज एमजीएम में चल रहा है. चार मृतकों में से तीन जुरगुड़िया निवासी थे, जबकि एक िडमना का रहनेवाला था. बोलेरो पर कुल आठ लोग सवार थे और ये सभी अस्थि िवसर्जन के िलए रजरप्पा जा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला थाना के जुरगुड़िया गांव के आठ लोग एक बोलेरो पर सवार होकर रजरप्पा अस्थि विसर्जन करने जा रहे थे. जैसे ही वे निश्चिंतपुर गांव के समीप पहुंचे कि उनकी बोलेरो गाड़ी (जेएच-05एम-1989) ने रोड िकनारे खड़े एक ट्रक (ओआर-04एल-6286) को पीछे से ठोकर मार दी. इससे बोलेरो गाड़ी
