सरायकेला : नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को आयोजित नगर पंचायत बोर्ड मीटिंग में दस में से आठ वार्ड सदस्यों ने अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ मोरचा खोल दिया और मीटिंग का बहिष्कार करते हुए बाहर चले गये.
बहिष्कार करनेवाले वार्ड सदस्यों का कहना था कि शहरी क्षेत्र के गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में ही सूची जमा की गयी थी, परंतु अब तक लाभुकों का चेक नहीं काटा गया, जबकि अलग से अध्यक्ष द्वारा 50 लाभुकों का चेक काट दिया गया है.
इसके अलावा वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाते हुए सरकार द्वारा आवंटित कंबल एवं स्वरोजगार के लिए आवंटित रिक्शा का अब तक वितरण नहीं करने का जवाब कार्यपालक पदाधिकारी से मांगा गया. इस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वार्ड सदस्यों ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया.
इन्हों ने किया बहिष्कार
वार्ड संख्या एक के सदस्य मुकेश सिंह मुंडा, वार्ड संख्या दो के सुंदर श्याम मुखी, वार्ड संख्या तीन के मनबोध साथुवा, वार्ड संख्या चार के अरविंद कवि, वार्ड संख्या छह के बबीता कामिला, वार्ड संख्या सात के रूपाली नाग, वार्ड संख्या आठ के आशीष सिंह एवं वार्ड संख्या दस के शांत्वना दाश ने मीटिंग का बहिष्कार किया.