मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से

सरायकेला : जिला में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बुधवार 17 फरवरी से शुरू होगी. जिसकी तैयारी पूरी हो गयी है. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चंद्र घोष ने बताया कि जिला में मैट्रिक के 14766 व इंटर के 8516 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए मैट्रिक के लिए 27 व इंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:57 AM

सरायकेला : जिला में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा बुधवार 17 फरवरी से शुरू होगी. जिसकी तैयारी पूरी हो गयी है. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चंद्र घोष ने बताया कि जिला में मैट्रिक के 14766 व इंटर के 8516 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के सफल संचालन के लिए मैट्रिक के लिए 27 व इंटर के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये है.

डीइओ ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त करने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी गयी है. सभी परीक्षा केंद्र में दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं जबकि जिला के वरीय पदाधिकारियों को वरीय दंडाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कदाचार करते पकडे जाने पर परीक्षार्थी निष्कासित किये जायेंगे. डीइओ श्री घोष ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जैक के स्तर से उडनदस्ता टीम का गठन किया गया है जो कभी भी किसी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण कर सकती है.उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र के एक सौ गज के परिधि पर धारा 144 लागू कर दी गयी है. जो परीक्षा संपन्न होने तक रहेगी.

Next Article

Exit mobile version