नकटी-कंसरा सड़क का मरम्मत कार्य रोका
बंदगांव : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एनएच 75 पर नकटी से कंसारा मंदिर होते हुए पांच किलोमीटर बुरुसाई तक हो रहे सड़क मरम्मत के काम को मंगलवार को ग्रामीणों ने रुकवा दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के मरम्मत कार्य में लावरवाही बरती जा रही है. इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा […]
बंदगांव : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एनएच 75 पर नकटी से कंसारा मंदिर होते हुए पांच किलोमीटर बुरुसाई तक हो रहे सड़क मरम्मत के काम को मंगलवार को ग्रामीणों ने रुकवा दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क के मरम्मत कार्य में लावरवाही बरती जा रही है. इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि ठेकेदार द्वारा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. मात्र 130 रुपये के दर से ही मजदूरी दी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया की घटिया निर्माण कार्य की जानकारी विधायक तथा संसद को दे दी गयी है.
गुणवत्ता से समझौता नहीं
पूर्व जिप सदस्य मनमोहन गागराई के कहा कि नकटी से कंसारा मंदिर तक सड़क मरम्मत कार्य की गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मरम्मत कार्य में किसी तरह की लापरवाही बरती गयी, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि ठेकेदार की पांच वर्षों की उपेक्षा के कारण ही आज सड़क की दुर्दशा हो गयी है. कहीं भी घटिया कार्य का विरोध किया जायेगा. इस अवसर पर दशरथ स्वांसी, वार्ड सदस्य करण पूर्ती, माधो चांपिया, सिनुराम गागराई समेत काफी संख्या में लोग उपस्थीत थे.