अमेरिकी पर्यटकों को भाया कुचाई सिल्क

खरसावां : कुचाई के छाेटे गांव की पहचान कुचाई सिल्क आज देश-विदेश में लोगों की पसंद बना हुआ है. विदेशों से आने वाले पर्यटकों को इस सिल्क की खूबसूरती काफी भा रही है. अमेरिका से आये चार विदेशी पर्यटकों ने खरसावां स्थित अग्र परियोजना केंद्र में कुचाई सिल्क के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:01 AM

खरसावां : कुचाई के छाेटे गांव की पहचान कुचाई सिल्क आज देश-विदेश में लोगों की पसंद बना हुआ है. विदेशों से आने वाले पर्यटकों को इस सिल्क की खूबसूरती काफी भा रही है. अमेरिका से आये चार विदेशी पर्यटकों ने खरसावां स्थित अग्र परियोजना केंद्र में कुचाई सिल्क के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. पर्यटक विलियम फ्लेक्चर, सुजैन फ्लेक्चर, फ्लेडोरिस नेलशन एवं डीलन ब्राउन के साथ सरायकेला राजघराने के राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, रानी अरुणिमा सिंहदेव व एक्सएलआरआइ के प्रतिनिधि ने यहां तसर कोसा उत्पादन से लेकर सुत कताई, बुनाई व ड्रेस डिजाइनिंग की जानकारी ली.

पूरी तरह ऑर्गेनिक हैं कुचाई सिल्क के कपड़े. खरसावां के अग्र परियोजना पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कुचाई सिल्क के कपड़े पूरी तरह से ऑर्गेनिक हैं तथा विभिन्न देशों को निर्यात किये जाते हैं. विदेशी मेहमानों ने कुचाई सिल्क के कपडों को उच्च कोटी का कपड़ा बताते हुए इसकी तारीफ की, साथ ही कपड़ों की खरीदारी भी की.
छऊ नृत्य व लड्डू के हुए कायल हुए विदेशी मेहमान. पर्यटक अमेरिका से आये पर्यटकों ने सरायकेला राजवाड़ी परिसर में श्रीकलापीठ के तत्वावधान में छऊ नृत्य व सरायकेला के लड्डू का लुफ्त उठाया व जमकर तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version