profilePicture

शहीदों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी : सुधीर महतो

खरसावां : झारखंड राज्य आंदोलनकारी चिह्न्तिकरण आयोग के सदस्य सह पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो ने खरसावां डाक बांग्ला में खरसावां गोलीकांड के शहीदों के आश्रितों के साथ-साथ झारखंड आंदोलनकारियों के साथ बैठक की.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 5:24 AM

खरसावां : झारखंड राज्य आंदोलनकारी चिह्न्तिकरण आयोग के सदस्य सह पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो ने खरसावां डाक बांग्ला में खरसावां गोलीकांड के शहीदों के आश्रितों के साथ-साथ झारखंड आंदोलनकारियों के साथ बैठक की.

शहीद समिति की ओर से आयोजन इस बैठक को संबोधित करते हुए सुधीर महतो ने कहा कि शहीदों के आश्रितों को सरकार सम्मान देगी. शहीदों के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से नौकरी दी जा रही है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोवा गोलीकांड में शहीद हुए लोगों के परिजनों को नौकरी दे कर की है.

श्री महतो ने कहा कि अलग राज्य के आंदोलन में खरसावां गोली कांड को कभी भुलाया नहीं जा सकता. खरसावां गोली कांड के शहीदों को भी सरकार की ओर से सम्मान दिया जायेगा. शहीदों के आश्रितों को नौकरी तथा आंदोलनकारियों को सम्मान दी जायेगी.

इसके लिए जनवरी के पहले सप्ताह में आयोग सरायकेला खरसावां जिले के सभी प्रखंडों का दौरा करेगी. उन्होंने कहा कि कई झारखंड आंदोलनकारियों ने अब तक आयोग के पास आवेदन तक नहीं किया है, उनकी भी पहचान की कर सरकार की ओर से घोषित सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के दौरान कई ऐसे भी आंदोलनकारी थे, जिनके ऊपर केस नहीं हुआ था, उन्हें भी लाभ दिया जायेगा. श्री महतो ने कहा कि मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार शहीदों को सम्मान देने का कार्य कर रही है.

इस मौके पर मुख्य रूप से शहीद समिति के केंद्रीय अध्यक्ष विमल हाइबुरु, कुड़िया सोय, रघुनाथ पाडेया, विमल हाईबुरु, साधो देवगम, सरद दास, शरत कुमार पान, बुधराम तामड़िया, लिटा हेंब्रम, रोहित दास, हरिश भूमिज, सुखमती हेंब्रम, गोरा हेंब्रम, परेश दास, सुखराम मुंडा समेत काफी संख्या में झारखंड आंदोलनकारी व शहीदों के आश्रित उपस्थित थे. मौके पर खरसावां गोली कांड में शहीद हुए लोगों की सूची भी श्री महतो को सौंपी गयी. पूर्व में भी यह सूची आयोग के पास जमा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version