गणेश महाली पर मारपीट रंगदारी मांगने की रिपोर्ट

सरायकेला : सरायकेला के गैरेज चौक स्थित मोबाइल दुकान संचालक पवन चौधरी ने भाजपा नेता गणेश महाली पर मारपीट, धमकी देने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए सरायकेला थाने में प्राथिमकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 11 मार्च को भाजपा नेता गणेश महाली शाम को आये और मारपीट की तथा जान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 2:26 AM

सरायकेला : सरायकेला के गैरेज चौक स्थित मोबाइल दुकान संचालक पवन चौधरी ने भाजपा नेता गणेश महाली पर मारपीट, धमकी देने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए सरायकेला थाने में प्राथिमकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 11 मार्च को भाजपा नेता गणेश महाली शाम को आये और मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए केस हटा लेने को कहा. प्राथमिकी में बताया गया कि कुदरसाही गांव के सनातन बेहरा ने एक मोबाइल लिया था और पेमेंट के लिए चेक दिया था. परंतु एकाउंट में पैसे नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया.
इस पर मोबाइल दुकानदार पवन चौधरी ने केस किया था. दुकानदार पवन चौधरी ने बताया कि 11 मार्च को शाम में भाजपा नेता गणेश महाली आये और केस उठा लेने की हिदायत देते हुए कहा कि मेरे कहने पर सनातन तुमको कुछ नहीं कर रहा है, अन्यथा तुमको जान से मार देता. साथ ही केस न उठाने पर भुगतने की धमकी दी.
सभी आरोप बेबुनियाद : भाजपा नेता गणेश महाली ने कहा कि मेरे ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. षड्यंत्र के तहत मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. श्री महाली ने कहा कि पवन मोबाइल दुकान से सनातन बेहरा ने मोबाइल खरीदा था. इसके बदले में वह खाली (ब्लैंक) चेक लिया था. मोबाइल की कीमत 11 हजार रुपये थी. एक माह के अंदर रुपये देने की बात हुई थी. परंतु किसी कारण वश सनातन का चेक बाउंस हो गया, तो दुकानदार ने केस कर दिया और घर जाकर वह मोबाइल भी ले आया. दोनों के स्थानीय होने के कारण सुलह कर लेने को मैंने कहा. एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के कारण सनातन के परिवार के लोग मेरे पास आये थे और समझौता करा देने का आग्रह कर रहे थे. इस कारण समझौता कराने का प्रयास किया गया था.

Next Article

Exit mobile version