झारखंडी एकता मंच की संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय
नीमडीह : प्रखंड मुख्यालय स्थित रघुनाथपुर में ग्राम प्रधान वैद्यनाथ महतो की अध्यक्षता में झारखंडी एकता मंच की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. संचालन सुचांद महतो ने किया.
बैठक में स्थानीय नीति लागू करने के लिए आंदोलन तेज करने की विशेष रणनीति बनायी गई. गीताश्री उरांव की समर्थन के लिए गांव-गांव में आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में शैलेंद्र कुमार मैथी ने कहा कि झारखंड के स्थानीय सपूतों को स्थानीय नीति के समर्थन के लिए शहीद भी होना पड़े, तो पीछे न हटें. झारखंड मुक्ति वाहिनी के प्रमुख कपुर बागी ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र के विधायक व सांसद आदिवासी मूलवासी के वोट से जीत कर जनप्रतिनिधि बनते है, लेकिन वे लोग विधानसभा व लोक सभा में हमारे हित के लिए आवाज बुलंद करने में डरते हैं. इनका आने वाले चुनाव में जनता बहिष्कार करे. मो. युनूस, कृष्ण चन्द्र महतो, हरिदास महतो आदि ने बैठक को संबोधित किया.