4.3 करोड़ से आर्चरी अकादमी का होगा कायाकल्प
– दुगनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]
– दुगनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनेगा
– दूर होगी खेल उपकरणों की समस्या
सरायकेला : सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर दुगनी के पास स्थित आर्चरी अकादमी का कायाकल्प होगा. इसके लिये केंद्र सरकार की जनजातीय कल्याण मंत्रलय ने चार करोड़ 30 लाख रुपये की मंजूरी दे दी है.
इस राशि से अकादमी परिसर में इंडोर स्टेडियम, स्वीमिंग पुल, खेल का मैदान, मैदान की चहारदीवारी निर्माण के साथ-साथ खेल उपकरण की खरीदारी की जायेगी. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वीकृत किये गये 4.30 करोड़ की राशि में से राज्य सरकार को 2.30 करोड़ की राशि मिल गयी है.
जिला प्रशासन को राशि मिलने के बाद निर्माण कार्य व उपकरण की खरीदारी के लिये निविदा निकाली जायेगी. दस एकड़ में फैले आर्चरी अकादमी परिसर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम बनेगा. इस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे.
यह झारखंड का पहले इंडोर आर्चरी स्टेडियम होगा. यह 30/50 मीटर के परिधि में होगी. इसके अलावा स्वीमिंग पुल पर 80 लाख, खेल उपकरण पर 50 लाख रुपये तथा अकादमी परिसर की चहारदीवारी पर एक करोड़ की राशि खर्च की जायेगी.