नेशनल अर्चरी की तैयारियों का डीसी ने लिया जायजा

खरसावां : नौ अप्रैल से अर्जुना स्टेडियम में आयोजित 23वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप (इंडियन राउंड) की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को जिला उपायुक्त के श्रीनिवासन खरसावां पहुंचे. यहां चैंपियनशिप की तैयारी के विभन्न पहलुओं की जानकारी ली. डीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि अदघाटन समारोह समेत पूरी प्रतियोगिता को भव्य तरीके से आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:38 AM

खरसावां : नौ अप्रैल से अर्जुना स्टेडियम में आयोजित 23वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप (इंडियन राउंड) की तैयारी का जायजा लेने मंगलवार को जिला उपायुक्त के श्रीनिवासन खरसावां पहुंचे. यहां चैंपियनशिप की तैयारी के विभन्न पहलुओं की जानकारी ली. डीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि अदघाटन समारोह समेत पूरी प्रतियोगिता को भव्य तरीके से आयोजित की जायेगी. जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत मोहंती ने बताया कि प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री रघुबर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, खेल मंत्री अमर बाउरी,

आयुक्त अरुण व विधायक दशरथ गागराई ने सहमति दे दी है. इसी के अनुरुप ही तैयारी शुरू कर दी गयी है. उदघाटन समारोह सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इस दौरान कई रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे तथा खेल से संबंधित एक स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आठ अप्रैल से विभन्न राज्यों के तीरंदाजों का पहुंचना शुरू हो जायेगा. इस प्रतियोगिता में 26 राज्य व आठ यूनिट के तीरंदाजों के भाग लेने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 27 मेडल के लिए 350 तीरंदाज निशाना साधेंगे. मौके पर मुख्य रूप से मेसो अधिकारी बाल किशुन मुंडा, सीओ मां देव प्रिया, अजय मिश्रा, अमित केशरी, कोच बीएस राव, हिमांशु मोहंती, बीएस राव, आदित्य नायक, सुमित मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version